जाम के कारण ओवरब्रिज निर्माण हेतु पत्र

सेवा में,

श्री योगी जी,
मा.मुख्य मंत्री
उत्तर प्रदेश सरकार 
लखनऊ 

विषय: कानपुर नगर की तहसील एवं नगरपालिका क्षेत्र घाटमपुर से गुजरने वाले भोगनीपुर-घाटमपुर-बिन्दकी(चौडगरा) रोड को कानपुर-चित्रकूट रेल मार्ग घाटमपुर चौराहे से पूर्व की तरफ 200-250 मीटर से गुजरी है। जाम लगने के कारण ओवरब्रिज बनाने के सम्बन्ध में।

महोदय,

विदित हो कि कानपुर की तहसील व नगरपालिका घाटमपुर क्षेत्र से गुजरने वाले भोगनीपुर-घाटमपुर-बिन्दकी(चौडगरा) रोड पूरब-पच्छिम तथा  कानपुर-हमीरपुर-मार्ग(NH-86) उत्तर से दक्षिण की तरफ गुजरने का कारण एक चौराहा बन जाता है, जो इस नगर का मुख्य चौराहा है। इससे लगभग 200 से 250 मीटर की दूरी पर गुजरने वाले उतर-मध्य रेलवे की कानपुर-चित्रकूट/मानिकपुर रेल खण्ड के फाटक बंद होने के कारण अकसर जाम लग जाता है। जिससे चौबीस घण्टे में लगने वाले जाम के कारण कानपुर-कबरई खण्ड पर भी जाम लगता है। इस जाम में कभी-कभी एम्बुलेंस तक फस जाती है और मरीजों की जान पर बन आती है। इन चारों तरफ से गुजरने वाले रोड़ों से जाम की स्थिति आम बनी रहती है। लोग फसते रहते है और निकलते रहते है। बच्चो सहित समस्त जनमानस हैरान-परेशान रहते हैं। बिना ओवरब्रिज के कारण जीवन लगभग जाम में ही कट रहा है।
अतः आपसे अनुरोध है कि तत्काल रेलवे ओवरब्रिज बनवाने का कष्ट करें। 
सधन्यवाद !
दिनांक:25/02/2018 
जनमन समस्या-रेल-01/06/20

With Regard,
विनोद सचान
पटेल भवन, जहानाबाद रोड, घाटमपुर
कानपूर नगर- 209206
Mo:9415725901
Email: sachanvk999@gmail.com
           janmanup@gmail.com 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अमृतसर रेलवे हादसा

आधार समस्या पत्र