संदेश

अमृतसर रेलवे हादसा

आज चौड़ा बाजार, अमृतसर के पास में जिस समय रावण के पुतले का दहन हो रहा था, उसी समय रावण का पुतला गिरने के कारण लोगों में भगदड़ मच गई और वह लोग मैदान की बजाय रेलवे लाइन पर आकर इकट्ठा हो गए। रावण के पुतले के साथ साथ बाहर दागे जा रहे पटाखे और माइक के शोर के कारण दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार का यह जानने का मौका नहीं मिला कि क्या कोई गाड़ी ट्रैक में आ रही है। समाचार सूत्र बताते हैंं कि रावण रामलीला दहन स्थल स्थान रेलवे लाइन से लगभग 30 मीटर की दूरी में था। बताते हैं यह आयोजन विगत कई वर्षों लगातार इसी स्थान पर सफलतापूर्वक कराया जा रहा था। दिल से यह भी खबर आ रही है कि श्रीमती सिद्धू उस समय रावण दहन को संबोधित कर रही थी। किंतु जैसे ही घटना घटी है श्रीमती नवजोत सिद्धू मौके से निकल गई हैै। खबरों के अनुसार इस घटना में लगभग 50 व्यक्ति मारे जा चुके हैं। अभी स्पष्ट रूप से यह भी नहीं कहा जा सकता है कि इस घटना में कितने लोग मरे हैं। तमाम लोग घायल हैं और राहत कार्य चरम पर है। कोशिश की जा रही है कि अच्छी से अच्छी चिकित्सा इन लोगों को प्राप्त हो सके। देश में लगातार घटनाएं हुआ करती हैं और शासन प्

जनसुनवाई पोर्टल पर समस्या का हवा-हवाई निस्तारण

चित्र
जनसुनवाई पोर्टल पर समस्या निवारण का मजाक

जाम के कारण ओवरब्रिज निर्माण हेतु पत्र

सेवा में, श्री योगी जी, मा.मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार  लखनऊ  विषय: कानपुर नगर की तहसील एवं नगरपालिका क्षेत्र घाटमपुर से गुजरने वाले भोगनीपुर-घाटमपुर-बिन्दकी(चौडगरा) रोड को कानपुर-चित्रकूट रेल मार्ग  घाटमपुर चौराहे से पूर्व की तरफ 200-250 मीटर से गुजरी है। जाम लगने के कारण ओवरब्रिज बनाने के सम्बन्ध में। महोदय, विदित हो कि कानपुर की तहसील व नगरपालिका घाटमपुर क्षेत्र से गुजरने वाले भोगनीपुर-घाटमपुर-बिन्दकी(चौडगरा) रोड पूरब-पच्छिम तथा  कानपुर-हमीरपुर-मार्ग(NH-86) उत्तर से दक्षिण की तरफ गुजरने का कारण एक चौराहा बन जाता है, जो इस नगर का मुख्य चौराहा है। इससे लगभग 200 से 250 मीटर की दूरी पर गुजरने वाले उतर-मध्य रेलवे की कानपुर-चित्रकूट/मानिकपुर रेल खण्ड के फाटक बंद होने के कारण अकसर जाम लग जाता है। जिससे चौबीस घण्टे में लगने वाले जाम के कारण कानपुर-कबरई खण्ड पर भी जाम लगता है। इस जाम में कभी-कभी एम्बुलेंस तक फस जाती है और मरीजों की जान पर बन आती है। इन चारों तरफ से गुजरने वाले रोड़ों से जाम की स्थिति आम बनी रहती है। लोग फसते रहते है और निकलते रहते है। बच्चो सहित समस्त जनमानस ह

आधार समस्या पत्र

देश की सर्वोत्तम सरकार होने का दम्भ भरने वाले लोगो को देखना और सोचना चाहिए कि देश में क्या हो रहा है-- नमूना देखे सरकारी कार्यवाही का। पूर्व में आप लोगो अवगत कराया था कि किस प्रकार अवैधानिक ढंग से आधार बनाकर लूट की जा रही है। जब कुछ नहीं हुआ तो आज फिर लखनऊ के कार्यालय सहित चेयरमैन को पुनः अवगत कराया।  देखे--- सेवा में, सम्बंधित अधिकारी क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ  अवगत कराना है कि कानपुर जनपद के तहसील व नगरपालिका परिषद् क्षेत्र घाटमपुर में अचानक राशन कार्ड में परिवार सदस्यों के आधार की अनिवार्यता करने के सम्बन्ध में तमाम दुकानदारों द्वारा जनवरी माह से लगातार आधार कार्ड बनाया  जा रहा है। इसके पूर्व भी कुछ लोग यहाँ पर लगातार आधार बनाते रहे है। करीब छह सात माह पूर्व कुछ गलत तरीके से या हेरफेर कर कार्य करने वाले लोगो को पकड़ा गया था। तब इन्ही लुटेरे दुकानदारों ने भय वश आधार बनाना बंद कर दिया था। इन दुकानों में न तो कोई अधिकृत बोर्ड लगा है और न ही कोई शुल्क की सूचना दर्ज है। एक-एक कार्ड में दो से पांच सदस्यों की संख्या होने के कारण जनता काफी हैरान-परेशान है। लगातार जनता का आर्थिक उत्पीड़न