संदेश

अक्तूबर, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अमृतसर रेलवे हादसा

आज चौड़ा बाजार, अमृतसर के पास में जिस समय रावण के पुतले का दहन हो रहा था, उसी समय रावण का पुतला गिरने के कारण लोगों में भगदड़ मच गई और वह लोग मैदान की बजाय रेलवे लाइन पर आकर इकट्ठा हो गए। रावण के पुतले के साथ साथ बाहर दागे जा रहे पटाखे और माइक के शोर के कारण दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार का यह जानने का मौका नहीं मिला कि क्या कोई गाड़ी ट्रैक में आ रही है। समाचार सूत्र बताते हैंं कि रावण रामलीला दहन स्थल स्थान रेलवे लाइन से लगभग 30 मीटर की दूरी में था। बताते हैं यह आयोजन विगत कई वर्षों लगातार इसी स्थान पर सफलतापूर्वक कराया जा रहा था। दिल से यह भी खबर आ रही है कि श्रीमती सिद्धू उस समय रावण दहन को संबोधित कर रही थी। किंतु जैसे ही घटना घटी है श्रीमती नवजोत सिद्धू मौके से निकल गई हैै। खबरों के अनुसार इस घटना में लगभग 50 व्यक्ति मारे जा चुके हैं। अभी स्पष्ट रूप से यह भी नहीं कहा जा सकता है कि इस घटना में कितने लोग मरे हैं। तमाम लोग घायल हैं और राहत कार्य चरम पर है। कोशिश की जा रही है कि अच्छी से अच्छी चिकित्सा इन लोगों को प्राप्त हो सके। देश में लगातार घटनाएं हुआ करती हैं और शासन प्